







ईस्टर – गुड फ्राइडे का तोहफा
अक्षय कुमार की फिल्म गुड फ्राइडे पर रिलीज़ हो रही है और इसे ईस्टर संडे का भी अच्छा खासा फायदा मिलेगा। त्योहार का वीकेंड और कोरोना के बाद लोगों की सिनेमाघरों में वापसी, फिल्म के लिए बेहद अच्छे आंकड़े ला सकती है।








कोरोना के पहले आखिरी ट्रेलर
कोरोना काल के पहले, अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने दर्शकों को 4 मिनट का धमाकेदार ट्रेलर दिखाया था। लोग अभी तक इस ट्रेलर को भूले नहीं है। कोरोना लॉकडाउन के पहले सूर्यवंशी का ट्रेलर, किसी भी बड़ी फिल्म का आखिरी प्रोमो था और इसलिए दर्शकों के ज़ेहन में ये अभी तक बिल्कुल ताज़ा है।








लगभग एक साल बाद रिलीज़
फिल्म पहले 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी और अब लगभग एक साल बाद परदे पर रिलीज़ होने जा रही है। लेकिन फिल्म के साथ सबसे अच्छी बात यही है कि फिल्म के पुराने होने का कोई चांस नहीं था क्योंकि ये खुद एक खास टाइमलाइन पर सेट की गई थी।








सुबह से रात तक के शो
जब 2020 में फिल्म रिलीज़ होनी थी तो अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, मुंबई की ऐसी पहली फिल्म होती जिसके शो सुबह भोर से लेकर देर रात तक चलते। मुंबई को 24×7 चलने वाले शहर के रूप में स्थापित करने के लिए लिए जा रहे कदम में ये फैसला सहयोगी होता। अब देखना है कि कोरोना के बाद इस फैसले पर कितना असर पड़ता है।








दर्शकों को नहीं दिया धोखा
इस बीच रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार को सूर्यवंशी के लिए एक से एक बेहतरीन डील मिली। कई डिजिटल प्लेटफॉर्म चाहते थे कि फिल्म रिलीज़ हो जाए जिससे कि उन्हें काफी फायदा मिलेगा। इसके लिए अक्षय कुमार को तगड़ी से तगड़ी डील ऑफर की गई लेकिन टीम सूर्यवंशी, अपनी फिल्म को थियेटर में रिलीज़ करने के फैसले पर अड़ी रही।








कोई नहीं है टक्कर में
माना जा रहा है कि सूर्यवंशी के आस पास और दूर दूर तक कोई बड़ी फिल्म अपनी रिलीज़ का एलान नहीं करने वाली है। ऐसे में अक्षय कुमार के पास गुड फ्राइडे से लेकर ईद तक का समय है धुंआधार कमाई के लिए।








तिकड़ी का कमाल
सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन के सिंघम अवतार और रणवीर सिंह के सिंबा अवतार का भी तड़का मिलने वाला है। दर्शकों ने इससे पहले ऐसा कुछ भी स्क्रीन पर नहीं देखा है। रोहित शेट्टी की अगली बड़ी कॉप यूनिवर्स की इस छोटी सी झलक को देखने के लिए हर कोई बेचैन है।








जमकर होगा प्रमोशन
अक्षय कुमार वैसे तो जैसलमेर में अपनी अगली फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन थियेटर खुलने के फैसले के बाद वो अपनी डेट्स में हेर फेर कर सूर्यवंशी के धमाकेदार प्रमोशन की तैयारी में जुटने वाले हैं।








करियर का पहला लंबा गैप
दिलचस्प है कि साल में तीन से चार फिल्में देने वाले अक्षय कुमार के लिए ये काफी लंबा अंतराल होगा। उन्हें आखिरी बार परदे पर दर्शकों ने दिसंबर 2019 की फिल्म गुड न्यूज़ में देखा था। वरना अक्षय कुमार तीन – चार महीने से ज़्यादा दर्शकों को खुद से दूर नहीं रखते हैं।








टिप टिप बरसा पानी
जब सूर्यवंशी बनना शुरू हुई थी तब से ही अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के टिप टिप बरसा पानी रीमेक की चर्चा रही है। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, अपनी ही फिल्म मोहरा का ये मशहूर गाना, रीमेक कर चुके हैं। पिछली बार उनके साथ रवीना टंडन थीं और इस बार कैटरीना कैफ। दर्शक, इसकी झलक पाने के लिए काफी उत्साहित हैं। बस थोड़ा इंतज़ार और।