







शादी के तीन साल
गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसबंर 2017 में बिना किसी को भनक लगे, शादी कर ली थी। पिछले साल दिसंबर में उनकी शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं। शादी के बाद से ही मिस्टर और मिसेज़ कोहली, पावर कपल बन चुके हैं।








शादी के खास नियम तोड़े
सात फेरे लेने के साथ ही, विराट और अनुष्का ने सात घिसे पिटे रूल्स को भी लात मार दी थी। ये सात नियम, सोसइटी ने बना रखे हैं और खाली आंटी अंकल टाइप के रिश्तेदार अक्सर इन नियमों की बात ज़रूर कर देते होंगे।








करियर के ऊंचे मुकाम पर ज़िम्मेदारी
जो जवान लोग ये मानते हैं कि करियर से ज़्यादा ज़रूरी जीवन में कुछ भी नहीं होता, उनको हम ये बता दें कि ज़िंदगी में किसी का साथ होना बहुत ज़रूरी है। ये बात विराट और अनुष्का ने अच्छे से समझा दी है।








ध्यान से भी ध्यान ना भटके
जिन लोगों का कहना है कि प्यार से फोकस कम होता है वो ज़रा इन दो लोगों को देख लें। इन्होंने प्यार के साथ ही अपना फोकस बनाया है। विराट ने तो हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब से अनुष्का आई है, मुझमें फैसले लेने की समझ और ठहराव आया है।








काम ही काम, कहां है आराम
जिन लोगों को लगता है कि शादी के बाद के हीरोइनों को प्रोजेक्ट मिलना बंद हो जाते हैं या फिर हीरोइन को रिप्लेस कर दिया जाता है। उन्हें बता दें कि अनुष्का की शादी के बाद से तीन फिल्में कर चुकी हैं – परी, सुई धागा और ज़ीरो।








जब सही लगे, तब शादी
जिन लोगों को लगता है कि 30 के अंदर शादी करना बेवकूफी है और वो अभी इसके लिए तैयार नहीं है, एक बार फिर सोच लीजिए। हालांकि शादी आप तभी करिए जब आप तैयार हों। लेकिन दिमाग में ये वहम ना बैठाइए कि 30 के अंदर शादी नहीं करनी चाहिए। या 30 के बाद नहीं करनी चाहिए।








शहर बदला, घर बदला
इस बार लड़की नहीं, लड़के ने अपना शहर बदला। अनुष्का के काम को देखते हुए, विराट कोहली, मुंबई में शिफ्च हो रहे गए। दोनों ने अपने घर पर साथ में पहली दीवाली पूजा भी साथ की।








सपने देखने पर कोई रोक नहीं
जिन लोगों को लगता है कि छोटे परिवारों के, या बिना किसी कनेक्शन के बड़े सपने नहीं देखे जाते हैं, विराट और अनुष्का उनके लिए एक जीती जागती मिसाल हैं।








केवल परिवार साथ
शादी जैसा मौका परिवार के लिए खास होता है। और विराट अनुष्का ने अपने खास मौके के लिए केवल परिवार और दोस्तों को तरजीह दी थी। बाकी लोग, रिसेप्शन में इन्वाइट किए गए।








हैप्पी वैलेंटाइन डे
विराट और अनुष्का आज कितने वैलेंंटाइन डे साथ मना चुके हैं, इसकी तो गिनती नहीं है लेकिन हर कोई यही चाहेगा कि आने वाला हर दिन उनके लिए वैलेंटाइन ही हो और उनका साथ और प्यार हमेशा यूं ही बरकरार रहे।