







ओवरसीज़ कलेक्शन
ओवरसीज़ बिजनेस की बात करें तो वहां भी इंदू की जवानी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहले वीकेंड तक फ़िल्म ऑस्ट्रेलिया में लगभग 5.79 लाख रुपये, न्यूज़ीलैंड में लगभग 1.65 लाख रुपये और फिजी में 1.92 लाख रुपये ही बटोर सकी।








8 महीनों तक बंद थे थियेटर्स
बहरहाल, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोरोना का प्रभाव भी बराबर जारी है। 8 महीनों तक बंद रहने के बाद सिनेमाघर वापस खुल तो चुके हैं, लेकिन फिर से ट्रैक पर आने में फिलहाल समय लगेगा।








50 फीसदी दर्शक
15 अक्टूबर से केंद्र सरकार ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति दी है.. मगर कोविड-19 के प्रकोप के चलते दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में जाने से हिचक रहे हैं।
ऐसे में जरूरत है एक धमाकेदार फिल्म लाने की, जो सिनेमाप्रेमियों को थियेटर तक खींच सके।








ओटीटी का विशाल मार्केट
वहीं, लॉकडाउन के दौरान ओटीटी ने दर्शकों के बीच ऐसी पैठ बना ली है, जिससे उनका ध्यान हटाना अब आसान नहीं है। अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार और ज़ी5 जैसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं.. जिस पर ढ़ेंरो कंटेंट उपलब्ध है।