







निधि अग्रवाल के फैंस ने खिलाया अनाथ बच्चों को खाना
निधि अग्रवाल ने हाल में ही एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें एक वीडियो थी, जिस पर फैंस ने बताया था कि निधि अग्रवाल के तेलुगू फैंस ने कुछ फूड एक्टिविटी रखी, जिसके जरिए अनाथालय में बच्चों को भोजन बांटा गया।








फैंस ने बताया निधि अग्रवाल को प्रेरणा
इस पोस्ट में फैंस ने निधि अग्रवाल को अपनी प्रेरणा बताया। साथ ही अपनी फेवरेट एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के लिए सफलता की प्रार्थना की। इस पोस्ट को खुद निधि अग्रवाल ने ट्विटर पर शेयर किया और फैंस को थैंक्स कहा।








साउथ में हैं इन स्टार्स के मंदिर
अब तक कई बार खबरें आई हैं कि फैंस ने अपने पसंदीदा एक्टर्स के मंदिर बनवा दिए हैं। इनमें से एमजीआर, नयनतारा, रजनीकांत, खुशबू सुंदर और हंसिका मोटवानी जैसे स्टार्स शामिल है।








निधि अग्रवाल का बॉलीवुड डेब्यू
निधि अग्रवाल ने बॉलीवुड में मुन्ना माइकल फिल्म से साल 2017 में डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म ज्यादा सफल नहीं हो पाई। लेकिन निधि अग्रवाल साउथ में काफी एक्टिव हैं। बैक टू बैक कई फिल्मों में काम कर रही हैं।