







जुग जुग जियो फिल्म
कियारा आडवाणी अब जुग जुग जियो फिल्म में भी नजर आएंगी। वरुण धवन के अपोसिट कियारा की ये पहली फिल्म नजर आएंगी। अनिल कपूर और नीतू कपूर भी जुग जुग जियो फिल्म का हिस्सा है।








भूल भुलैया 2
इसके अलावा भूल भुलैया 2 में भी कियारा आडवाणी दिखेंगी। कार्तिक आर्यन के अपोसिट कियारा इस फिल्म में काम करेंगी। फिल्म को अनीस बज़मी लेकर आ रहे हैं। पिछले बार अक्षय कुमार भूल भुलैया में नजर आए थे।








शेरशाह फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह फिल्म की रिलीज डेट का हाल में ही ऐलान हुआ है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी।