







केजीएफ ने तोड़े थे ढेर सारे बड़े रिकॉर्ड
KGF फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म थी जिसने इतना बड़ा आंकड़ा पार किया। ब्लॉकबस्टर बाहुबली के बाद साउथ की की ऐसी दूसरी फिल्म थी जिसने देशभर में लोकप्रियता हासिल की और इतनी कमाई की।








यश को बना दिया रातोंरात भाई
देशभर में यश को भला कौन नहीं जानता। केजीएफ फिल्म देशभर में रिलीज हुई थी। यश इस फिल्म के बाद देश के कोने कोने में लोकप्रिय हुए। हर कोई उन्हें रॉकी भाई के नाम से पुकारने लगा।








प्रशांत नील ने दिखाया था जबरदस्त एक्शन
केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी इस फिल्म के लिए बड़ा कमाल करके दिखाया था। उन्होंने बाहुबली जैसी फिल्मों की तरह बड़े लेवल पर एक्शन सीन दिखाए और यही चीज फैंस को खूब पसंद आई थी।








इस बार फिर फैंस की एक्साइटमेंट को बरकरार किया
प्रशांत नील ने केजीएफ की दूसरी किश्त यानी केजीएफ चैप्टर 2 में फैंस की एक्साइटमेंट को बरकरार रखा है। इस बार वह बॉलीवुड के दो स्टार्स को भी अपनी फिल्म में खींच लाए। रवीना से लेकर संजय दत्त को उन्होंने इस फिल्म में कास्ट किया।








विलेन बनेंगे संजय दत्त
केजीएफ 2 में संजय दत्त अधीरा के रोल में नजर आएंगे। इसबार वह विलेन बनकर लोगों को हैरान करने वाले हैं। ऐसे कई सारे प्वाइन्ट हैं जो फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार कर रहे हैं।