







फिल्म की कहानी
इस फिल्म को लेकर कुछ समय पहल पता चला है कि फिल्म की कहानी काफी बदल दी जाएगी लेकिन शुरुआत वहीं से होगी जहां से इसका पहला भाग खत्म किया गया था।








रॉकी का किरदार
‘यश जोकि रॉकी का किरदार निभा रहे हैं वो इस पार्ट में गरीबी से ऊपर उठ चुके हैं और अपनी मरती मां से किया वादा निभाएंगे। साथ ही वो सोने के कारोबाक पर भी राज करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।








केजीएफ चैप्टर 2
पहली फिल्म से ज्यादा बड़ा किरदार यश का इस फिल्म दिखाया जाना है। केजीएफ चैप्टर 2 उन फिल्मों में से एक है जो कि काफी समय से फैंस की वेटिंग लिस्ट में शामिल है।








रवीना टंडन
इस फिल्म में कुछ शानदार कलाकारों की की एंट्री होगी जिसमें से एक बॉलीवुड की शानदार अदाकारा रवीना टंडन हैं।








अधीरा के लुक में
संजय दत्त फिल्म में निगेटिव रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं और अधीरा के लुक में वो कितना खतरनाक लग रहे हैं ये तो सभी ने पहले ही देखा है।