







शेयर कर रहे कपड़े?
कैटरीना कैफ और विकी कौशल का रिलेशनशिप उस स्टेज पर पहुंच चुका है जहां दोनों एक दूसरे की जैकेट शेयर कर सकते हैं, ऐसा फैन्स का मानना है। क्योंकि फैन्स ने ये तस्वीरें वायरल की जहां दोनों एक ही Hoodie पहने दिखाई दे रहे हैं – अलग अलग मौकों पर।








साथ मनाया नया साल?
वही कैटरीना कैफ ने विकी कौशल के साथ ही अपना नया साल मनाया। कैटरीना ने अपने होटल से एक तस्वीर शेयर की जिसके दरवाज़ों के शीशे में विकी कौशल की परछाई दिखाई दी। हालांकि कैटरीना ने तस्वीर तुरंत ही डिलीट कर दी लेकिन वायरल होने के लिए इतनी चिंगारी काफी थी।








सारे नियम तोड़े?
खबरें यहां तक थीं कि विकी कौशल ने लॉकडाउन में सारे नियम ताक पर रखते हुए कैटरीना से मिलने की ठानी थी और इस कारण उन्हें पुलिस के साथ थोड़ी बातचीत करनी पड़ गई थी!








नकार चुकी हैं कैटरीना
हालांकि कैटरीना का कहना है कि वो जिसके भी साथ दिखाई देंगी उसके साथ उनका नाम जोड़ ही दिया जाएगा। चूंकि वो सिंगल है इसलिए बातें बनेंगी लेकिन उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।








बढ़ा देती हैं धड़कन
सारा माजरा शुरू हुआ, करण जौहर के शो कॉफी विद करण से जहां विकी कौशल ने बताया कि कैटरीना कैफ को देखकर उनकी धड़कनें बढ़ जाती हैं।








यूं शुरू हुआ सिलसिला
विकी कौशल और कैटरीना कैफ की डेटिंग की खबरों ने ज़ोर तब पकड़ा जब 2019 में विकी कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ही एक दीवाली पार्टी से एक ही साथ निकले। और एक ही साथ चल दिए।








पहले भी डिलीट की तस्वीरें
इससे पहले भी विकी और कैटरीना की एक डिनर डेट की तस्वीर, कहीं से लीक हुई लेकिन ये तस्वीर तुरंत ही डिलीट कर दी गई थी।








दीवाली – होली सब साथ
इसके बाद 2020 में ईशा अंबानी की होली पार्टी में विकी कौशल और कैटरीना कैफ का डांस सबकी नज़रों के सामने वायरल वीडियो के तौर पर आया। इतना ही नहीं, इस पार्टी में दोनों ट्विनिंग करते हुए पहुंचे थे।








कब तक परदे के पीछे
माना जा रहा है कि विकी कौशल और कैटरीना कैफ केवल अच्छे दोस्त हैं। लेकिन फैन्स ये देखने के लिए काफी उत्साहित हैं कि विकी और कैटरीना की ये दोस्ती कहां तक बढ़ती है।