







लोग मुझसे जलते हैं
अपनी फिल्म रंगीला राजा की रिलीज़ से पहले गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में उनके खिलाफ एक किस्म की साज़िश चल रही है जिसके तहत या तो उनकी फिल्में रिलीज़ नहीं होने पाती हैं या फिर रिलीज़ होती हैं तो उन्हें स्क्रीन नहीं मिलता। ऐसा केवल इसलिए क्योंकि लोग गोविंदा से जलते हैं।








बच्चन साहब के लिए की थी फिल्म
गोविंदा की मानें तो एक समय था जब लोग अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को तैयार नहीं थे। तब गोविंदा ने बिना किसी की बात सुने, बिना कुछ सोचे समझे बड़े मियां छोटे मियां की थी। हालांकि बॉलीवुड से काफी लोगों ने गोविंदा को सचेत किया था।








सलमान को मिली थी वार्निंग
गोविंदा की मानें तो पार्टनर के बाद ही उन्हें पता था कि वो सलमान कैंप में ज़्यादा दिन टिक नहीं पाएंगे। उन्होंने बताया कि लोगों ने मेरी इतनी तारीफ की कि सलमान को लोगों ने सचेत किया कि गोविंदा के सामने मत आओ।








सलमान ने ले ली थी फिल्म
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया – “मैं जुड़वा कर रहा था। और किसी दिन सलमान ने मुझे फोन लगाया रात के 2 – 3 बजे और कहा कि चीची भईया आप कितनी हिट दोगे? मैंने सलमान से पूछा कि क्यों क्या हुआ यार? वो बोले कि आप वो जो पिक्चर कर रहे हैं ना जुड़वा, वो बंद कर दीजिए। वो आप मुझे दे दीजिए। और डायरेक्टर भी आपको मुझे देना पड़ेगा। प्रोड्यूसर भी मैंने आपका ही ले लिया है साजिद नाडियाडवाला। तो वो चलती फिल्म वहां पे ठहरा दी गई और सलमान को दे दी गई।”








कृष्णा से मनमुटाव
अपने भांजे कृष्णा अभिषेक से मनमुटाव की खबरें पढ़ने के बाद गोविंदा ने एक सार्वजनिक बयान जारी करते हुए कहा – “मैं कृष्णा से एक सम्मानजनक दूरी बनाना चाहूंगा। और चूंकि वो मीडिया को दिए अपने बयानों में बता चुका है कि मैं कितना बुरा हूं, मैं उन लोगों को भी मुझसे दूरी बनाने की सलाह दूंगा। हर परिवार की अपनी परेशानियां होती हैं, हर परिवार में गलतफहमियां होती हैं लेकिन उनका ज़िक्र मीडिया में करना उन रिश्तों को हमेशा के लिए खराब कर सकता है। और मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है।”








बन गए थे बॉलीवुड कैंप
गोविंदा बताते हैं कि 90 के दशक में बॉलीवुड में कई कैंप थे। एक शाहरूख कैंप जिसमें यशराज और धर्मा थे। दूसरा सलमान कैंप जिसमें साजिद और सूरज थे। वहीं तीसरा कैंप था अजय – आमिर का जो भट्ट कैंप में व्यस्त थे। इस वजह से गोविंदा को बहुत कुछ झेलना पड़ा।








वरूण के लिए डेविड ने दिया धोखा
गोविंदा बताते हैं कि डेविड धवन ने काफी साल पहले उनके साथ फिल्म करने से मना कर दिया और कहा कि गोविंदा से कहो छोटी मोटी फिल्म कर ले। गोविंदा की मानें तो ऐसा डेविड ने अपने बेटे को हीरो बनाने के चक्कर में किया।








मुझे सबने अकेला कर दिया
गोविंदा बताते हैं कि इसके बाद डेविड अपने बेटे को लेकर शाहरूख के पास पहुंचा क्योंकि शाहरूख तो सुपरस्टार है। मैं और सलमान सोचते थे इसने सारी ज़िंदगी हमारे साथ काम किया और बेटे को लेकर शाहरूख के पास पहुंचा। सलमान तो फिर भी बड़ा आदमी है। उनका परिवार इंडस्ट्री से है। मैं अकेला पड़ गया।








मुझसे क्यों करते हैं तुलना
गोविंदा का मानना है कि कोई भी आता है लोग उसे गोविंदा कह देते हैं। रणवीर आया तो गोविंदा। वरूण आया तो गोविंदा। जबकि दोनों की बॉडी सलमान जैसी है लेकिन सबको पता है कि सलमान कह दिया तो कल से फिल्म नहीं मिलेगी।








करण जौहर को भी आड़े हाथों लिया
गोविंदा करण जौहर से खासा नाराज़ हैं कि उन्होंने अपने शो पर सबको बुलाया, सिवाय गोविंदा के। गोविंदा की मानें तो करण जौहर दिखते सीधे सादे हैं लेकिन वो बहुत जलनखोर इंसान हैं।