







सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर
बॅालीवुड हंगामा की रिपोर्ट अनुसार सलमान खान जल्द बिग बॅास 14 का सीजन खत्म करने के बाद सीधे पठान के लिए यूएई में रवाना होंगे। जहां पर दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर दोनों एक्शन करते हुए नजर आयेंगे।








टाइगर फ्रैंचाइजी की दिखेगी झलक
रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सलमान खान अपने टाइगर फ्रैंचाइजी के किरदार में इस फिल्म में नजर आयेंगे। दोनों के बीच के एक्शन सीन को फिल्म की यूएसपी बताया जा रहा है।








शाहरुख और सलमान की जोड़ी
ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान का कैमियो शाहरुख खान की फिल्म में चार चांद लगाएगा। इससे पहले जीरो मेंं भी सलमान का कैमियो रहा है। वहीं ट्यूबलाइट में शाहरुख खान की एंट्री हुई ती।








तो क्या दिवाली पर रिलीज होगी पठान
साल 2021 में रिलीज होने वाली ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होने की खबर है। जो कि सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताई जा रही है। इसकी शूटिंग के लिए पूरी कास्ट विदेश रवाना होगी।








सबसे बड़ी एक्शन फिल्म
फाइट सीन और एक्शन से लबरेज इस फिल्म का पूरा पैकेज तैयार किया जाएगा। जॅान विले के तौर पर एक्शन करेंगे रईस में शाहरुख खान का भी एक्शन सभी को काफी भाया। पठान की हाईलाइट स्टार्स और एक्शन का मिलन होगा।








पठान शाहरुख खान
पठान के लिए शाहरुख खान का पहले से ही ये लुक पूरी तरह से वायरल हो चुका है। बताया जा रहा है जीरो के बाद शाहरुख खान की ये फिल्म उनके फैंस के उम्मीद पर खरी उतरेगी।