







आने वाली फिल्में
तापसी की आने वाली फिल्मों की लिस्ट देखकर कोई शक नहीं कि उनके फैंस बेहद उत्साहित होंगे क्योंकि तापसी कई उम्दा किरदारों में दिखने वाली हैं।








रश्मि रॉकेट
फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी गुजरात के कच्छ की एक लड़की हैं, जो रेसर हैं और गांव के लोग उसे ‘रॉकेट’ बुलाते हैं। फिल्म का डायरेक्शन आकर्ष खुराना कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है।








लूप लपेटा
यह जर्मन फिल्म Run Lola Run का हिंदी रीमेक होगा, जिसका नाम है- लूप लपेटा। फिल्म में तापसी के साथ हैं दमदार एक्टर ताहिर राज भसिन। फिल्म का निर्देशन आकाश भाटिया करने वाले हैं। सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली यह कॉमेडी थ्रिलर 2021 में रिलीज होगी।








हसीन दिलरुबा
हसीन दिलरुबा पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से टल गई। अब यह 2021 में रिलीज होगी। फिलहाल डेट फाइनल नहीं की गई है। फिल्म में तापसी पन्नू के साथ अभिनेता विक्रांत मैसी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को विनिल मैथ्यू निर्देशित कर रहे हैं।








बेहतरीन रहा 2019- 2020
गौरतलब है कि तापसी पन्नू के लिए 2019 काफी दिलचस्प रहा। उनकी फिल्म बदला और मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार कमाई की। वहीं, 2020 में रिलीज हुई थप्पड़ के लिए उन्हें खूब सराहा गया।