







आमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटी
सान्या मल्होत्रा को इंडस्ट्री में फेम आमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटी के तौर पर मिला। उन्होंने दंगल में आमिर खान के साथ किया। फिल्म दुनियाभर में सुपरहिट साबित हुई थी।








बधाई हो
नीना गुप्ता, आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स के साथ सान्या मल्होत्रा बधाई हो फिल्म में नजर आईं। ये फिल्म हिट साबित हुई, फैंस को इस फिल्म की कहानी और सान्या का क्यूट अंदाज काफी पसंद आया था।








शकुंतला देवी
विद्या बालन की बेटी के रूप में शकुंतला देवी में सान्या नजर आई थीं। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई, फिल्म में विद्या संग सान्या मल्होत्रा की भी जमकर तारीफ हुई थी।








पगलैट
सान्या की अपकमिंग फिल्म पगैलट है, जिसे उमेश बिष्ट डायरेक्ट कर रहे हैं।