







सोशल मीडिया पर वायरल
अंकिता लोखंडे के इस वीडियो के शेयर करने के बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। अंकिता के हैशटैग पर यही वीडियो छाई हुई है। वहीं वीडियो पर लाइक की संख्या भी अच्छी खासी है।








ट्रोल
अंकिता लोखंडे को इस वीडियो पर कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया। सिमरन नाम की एक यूजर लिखती हैं, अंकिता जी, हम सब जान गए हैं कि तुम कब ता मूव ऑन कर चुकी हो। और वी तुम्हारे लिए जरूरी भी था। सुशांत को तुम भूल गई हो अच्छा किया, लेकिन सुशांत के फैंस आज भी उनको याद करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। तुम्हारा ये रूप एसएसआर के फैंस को अच्छा नहीं लगता। सुशांत के लिए आंसू बहाने का ड्रामा मत किया करो।








पवित्र रिश्ता 2
हाल में ही ऐलान हुआ है कि पवित्र रिश्ता 2 आने जा रहा है और एक बार फिर फैंस को अंकिता लोखंडे ही देखने को मिलेंगी। लेकिन फर्क ये होगा कि इस बार अंकिता के अपोसिट सुशांत नहीं होंगे। खैर इस बार पवित्र रिश्ता को ओटीटी पर शो मेकर्स लेकर आ रहे हैं।








सुशांत और अंकिता
बता दें पवित्र रिश्ता सीरियल के जरिए ही अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। कई साल डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।