Bhojpuri Movies
oi-Shweta
By Shweta
|
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव को जल्द ही दर्शक नागावतार में देख पायेंगे, क्योंकि वे सांप बेस्ड फिल्में बनाने वाले देव पांडेय की फिल्म ‘नागदेव’ में नजर आने वाले हैं। आज इसी फिल्म की शूटिंग मुंबई के मड स्थित स्टूडियो में चल रही थी, जहां खेसारीलाल यादव का भव्य नाग अवतार देखने को मिला।
इस फिल्म के जरिये वे पहली बार इच्छाधारी नाग के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनके अपोजिट उनकी ऑन स्क्रीन फेमस को-स्टार काजल राघवानी होंगी।वहीं, शूटिंग के दौरान खेसारीलाल यादव ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि नाग देवता के किरदार को जीना मेरे लिए अद्भुत अनुभव है, जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
अभी हाल ही में नागों के स्वामी महादेव के दर्शन किये थे, तब तक मैंने नहीं सोचा था कि मुझे इस प्राणी की भूमिका मिलेगी। हालांकि मैं इससे काफी खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म लोगों को पसंद आयेगी। जहां तक फिल्म ‘नागदेव’ की कहानी की बात है, तो वो कमाल की है। मैंने इस कहानी को एक बार में हां कर दी थी। मुझे पता है कि भारतीय दर्शकों को सांपों की कहानी पसंद आती है। वे चाहते हैं कि इच्छाधारी नागों पर खूबसूरत कहानी के साथ फिल्में बने।
बता दें कि फिल्म ‘नागदेव’ के निर्माता नीलाभ तिवारी, निर्देशक देव पांडेय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म में खेसारीलाला यादव और काजल राघवानी के अलावा अवधेश मिश्रा, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू सिंह, ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। जबकि फिल्म के आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव और श्याम देहाती ने लिखे हैं।जिसे संगीतबद्ध मधुकर आनंद ने किया है। छायांकन आर. आर.प्रिंस, एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी रिक्की गुप्ता ने की है।