







ये रहा संदीप नाहर के निधन का मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पूरे मामले की जांच मुंबई की गोरेगांव इलाके की पुलिस कर रही है। संदीप का घर वहीं पर है। पुलिस को इस बाद की जानकारी मिली की संदीप नाहर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।








संदीप की पत्नी ने तोड़ा दरवाजा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संदीप की वाइफ ने किसी की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद संदीप को एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।








अस्पताल में मृत घोषित
अस्पताल ने संदीप को एडमिट करने से इंकार कर दिया। इसके बाद दूसरे अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें वहां पर मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी कंचन ने अपने पति के शरीर को दोबारा से घर लेकर आ गईं।








साइबर सेल भी करेगी जांच
सारे मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने डेड बॅाडी को अपने कब्जे में ले लिया। उसे फिर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया। संदीप ने निधन से पहले अपने मौत की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इस वजह से साइबर सेल भी उनके अकाउंट की जांच कर रही है। इस मामले में पोस्टमॅार्टम रिपोर्ट का इंतजार मुंबई पुलिस कर रही है।








संदीप नाहर ने कहा मुझ में सहने की ताकत नहीं
अपने आखिरी वीडियो में संदीप नाहर ने ये कहा है किमेरी पत्नी कंचन शर्मा और उसकी मम्मी वीणू शर्मा, जिन्होंने मुझे ना समझा और ना समझने की कोशिश की। मेरी पत्नी हाईपर नेचर की है। वाइफ से रोज क्लैश होता है। मुझमें अब सहने की शक्ति नहीं है।








वाइफ के दिमाग का इलाज करा देना- संदीप नाहर
अंत में संदीप ने लिखा है किमैं बहुत पहले आत्महत्या कर लेता, लेकिन मैंने खुद को समय दिया। चीजें ठीक होने का इंतजार किया। अ्ब यहां से निकलने का मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है। एक ही गुजारिश है कि मेरे जाने के बाद कंचन को कुछ मत बोलना बस उसके दिमाग का इलाज जरूर करवा देना।