







स्टारकास्ट
पठान यशराज की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म पठान। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।








ऐसा होगा किरदार!
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख एक जासूस का किरदार निभाते दिखेंगे, जो एक मिशन पर निकला है। वहीं, विलेन बनेंगे जॉन। ‘पठान’ एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी।








चार फिल्में लाइन में
सूत्र बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान शाहरुख खान को कई बड़े निर्माताओं और निर्देशकों ने फिल्मों की पटकथा सुनाईं। लेकिन, सिद्धार्थ आनंद की इस कहानी से शाहरुख ज्यादा प्रभावित हुए इसीलिए सबसे पहले उन्होंने इस फिल्म को चुना। शाहरुख ने राजकुमार हिरानी, एटली और राज एंड डीके की फिल्में भी साइन की हैं।








सलमान खान का कैमियो
पठान के साथ यशराज फिल्म्स की ‘टाइगर’ फ्रैंचाइजी की कहानी भी आकर जुड़ने वाली है। लिहाजा, फिल्म के क्लाईमैक्स में सलमान खान का शानदार कैमियो बताया जा रहा है। शाहरुख, जॉन और सलमान खान के बीच एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया है।








राजकुमार हिरानी की फिल्म
शाहरुक खान पठान के बाद राजकुमार हिरानी के साथ अगली फिल्म करने वाले हैं। ये फिल्म इमिग्रेशन ड्रामा पर आधारित होगी। जो हलकी फुलकी इमोशनल भी होने जा रही है। फिल्म को राजकुमार के साथ राइटर अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है।








शाहरुख खान का इंतजार
शाहरुख ने 2019 और 2020 पूरा साल अपने परिवार के साथ गुज़ारा है.. और बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्मों और वेबसीरिज पर काम किया है। फिलहाल फैंस को शाहरुख खान की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख इस फिल्म की घोषणा कब करते हैं।