







ऐसे होंगे किरदार
बच्चन पांडे में अक्षय कुमार एक ऐसे गैंगस्टर के किरदार में दिखेंगे, जो एक्टर बनना चाहता है। अरशद वारसी उनके दोस्त बने हैं। वहीं, कृति सैनन एक ऐसी जर्नलिस्ट बनी हैं, जो डाइरेक्टर बनना चाहती है।








ये बने हैं विलेन
वहीं, बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के सामने खड़े दिखेंगे अभिमन्यु सिंह, जो कि कई फिल्मों में अपने नकारात्मक किरदारों को लेकर तारीफ लूट चुके हैं। बता दें, फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और अभिमन्यु सिंह साथ दिखेंगे।








फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग 6 जनवरी से जैसरमेर में शुरु हो चुकी है, जो 2 महीने तक नॉन स्टॉप चलेगी। शूटिंग से अक्षय कुमार का लुक रिलीज किया गया था, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।








दसवीं फिल्म
खास बात है कि यह साजिद नाडियाडवाला के साथ अक्षय कुमार की दसवीं फिल्म है। इससे पहले इस जोड़ी ने हाउसफुल सीरिज, मुझसे शादी करोगी, हे बेबी जैसी फिल्में दी हैं।








जिगरथंडा का रीमेक?
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की ये फिल्म तमिल फिल्म जिगरथंडा का रीमेक है। जिगरथंडा एक तमिल एक्शन थ्रिलर थी जो एक स्ट्रगल कर रहे फिल्ममेकर (सिद्धार्थ) और एक गैंगस्टर (बॉबी सिम्हा) की कहानी है। फिल्ममेकर, एक अच्छा डायरेक्टर बनना चाहता है और इसलिए वो गैंगस्टरवाद पर एक फिल्म बनाने की सोचता है।








स्टारकास्ट
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिमन्यु सिंह कृति सैनन, जैकलीन फर्नाडीज, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अरशद वारसी अहम किरदारों में दिखेंगे।