







पहला मौका
लेकिन वरुण धवन और सलमान खान का गाना अगर अंतिम फिल्म में देखने को मिला तो ये पहला मौका होगा जब सलमान और वरुण धवन साथ में किसी गाने में नजर आए हों।








अंतिम फिल्म
बता दें मराठी फिल्म मुल्शी पैटर्न का हिंदी रिमेक है जिसेमें आयुष शर्मा के साथ महीमा मकवाना नजर आएंगी। फिल्म में सलमान खान भी दिखेंगे।








सलमान खान पठान में भी दिखेंगे
बताया जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म के शूट को पूरा करने के बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे। दरअसल पठान में सलमान खान का कैमियो है।








जुड़वा 2 में वरुण के साथ सलमान
वहीं बात करें तो सलमान खान इससे पहले वरुण धवन के साथ जुड़वा 2 में कैमियो करते नजर आए हैं। दोनों को कुछ मिनटों के लिए साथ में देखा गया था।








वरुण जुग जुग जियो में बिजी
बता दें वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो को लेकर भी बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर जैसे स्टार्स नजर आएँगे।