







Reject होकर शुरूआत
रूबीना दिलैक ने बिग बॉस की शुरूआत एक Rejected प्रतिभागी के तौर पर की थी। घर में एंट्री लेते ही रूबीना को घर में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।








ट्रॉफी आने का था इंतज़ार
रुबीना के ट्रॉफी जीतते ही, अभिनव का रिएक्शन शानदार था। हालांकि, अभिनव का कहना था कि रुबीना तो विजेता पहले दिन से है। उन्हें बस इंतज़ार है तो ट्रॉफी के घर आने का।








खूब हुई आलोचना
इसके लिए उन्हें सीनियर्स गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ होस्ट सलमान खान की तरफ से काफी आलोचनाएं मिलीं। सभी का मानना था कि ये मौका रूबीना के लिए बेहतरीन समय था अपना खेल मज़बूती से दर्शकों के सामने रखने का। लेकिन रूबीना कहीं खोई दिखाई दीं।








फैन्स का मिला साथ
रुबीना दिलैक का सफर बिग बॉस में बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने मज़बूती से हर हफ्ता पार किया। उनके सफर को देख, फैन्स ने हमेशा उनका साथ दिया। धीरे धीरे रुबीना ने घर में भी सभी का दिल जीता।








राहुल भी बन गए दोस्त
घर में रुबीना का सफर इतना शानदार रहा कि आखिरी हफ्ते में उनके सबसे बड़े दुश्मन राहुल वैद्य भी उनके दोस्त बन गए। हालांकि, दोनों में मनमुटाव किस कारण था ये इन दोनों को ही नहीं पता।








हर हफ्ते नॉमिनेशन की मार
रूबीना दिलैक ने शुरूआती एपिसोड्स से ही बिग बॉस में नॉमिनेट होने का खतरा झेला। अंत तक आते आते तो वो पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट भी हो गईं। पूरे सीज़न भर नॉमिनेशन में जाने के बावजूद, रुबीना दिलैक ने फिनाले तक अपनी जगह बनाई।








हार कर भी जीतीं
रूबीना ने टिकट टू फिनाले टास्क जीता लेकिन जीतने के बावजूद वो फाईनलिस्ट नहीं बन सकती थीं क्योंकि वो सज़ा के तौर पर पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट हो चुकी थीं। रूबीना ने अपना फिनाले टिकट निक्की तंबोली को दिया।








जीत की बधाई
आखिरकार, रूबीना, बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीत चुकी हैं और फैन्स लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।