







पैसा कमाना होता तो 3-4 पीके आ गई होती
विधु विनोद ने आगे कहा, “हम पैसे बनाने के बिजनेस में नहीं हैं। सिनेमा बनाने के बिजनेस में हैं। अगर पैसे कमाना हमारा गोल होता तो हम अभी तक 6-7 मुन्नाभाई बना चुके होते और 2-3 पीके ही आ गई होतीं। हम करोड़ों के ऊपर शांति, खुशी और उत्साह को रखते हैं।”








ब्लॉकबस्टर फिल्म
बता दें, पीके ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ के लगभग की कमाई की थी। वहीं, चीन में फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था। यह आमिर खान की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।








कंट्रोवर्सी का शिकार
फिल्म अपने कंटेंट को लेकर बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी में भी फंस गई थी। फिल्म पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप था। कई जगह फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी की गई थी।








सुशांत सिंह राजपूत की खलेगी कमी
यदि फिल्म का सीक्वल बनता भी है.. तो इसमें सुशांत सिंह राजपूत की कमी बेहद खलने वाली है। फिल्म में सुशांत और अनुष्का की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।








मुन्नाभाई सीक्वल
वहीं, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी से अक्सर मुन्नाभाई सीक्वल को लेकर भी सवाल किया जाता है। इस पर निर्माता ने कहा,”मुन्नाभाई सीक्वल हम तब तक नहीं बना सकते हैं, जब तक मुझे एक शानदार स्क्रिप्ट नहीं मिलेगी। अभी तक ऐसी कोई स्क्रिप्ट हमारे सामने नहीं आई जिसे देखकर मुझे लगे कि मुझे फिल्म बनानी है।”