







सोनू सूद लेंगे गोद
साल 2021 की सबसे बड़ी आपदा में उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा भी शामिल है। इस आपदा से कई लोग बेघर हो गए और कई अनाथ भी हुए। अभी तक इस पूरे हादसे में 63 शव बरामद किए गए हैं। कई लोग अभी भी लापता हैं। ऐसे में एक परिवार की 4 बेटियां अपने पिता से बिछड़ गई हैं। सोनू ने उन बेटियों को गोद लेकर मदद करने का फैसला लिा है।








सोनू सूद बेटियों के पिता आलम सिंह
सोनू सूद ने अब इन चारों बेटियों को गोद लेकर उनकी जिम्मेदारी लेने का फैसला लिया है। इन बेटियों के पिता आलम सिंह विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना से जुड़ी ऋत्विक कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे।








पिता का शव आठ दिन बाद मिला
बताया जा रहा है कि आपदा के समय आलम टनल के अंदर काम कर रहे थे। उसके बाद वह नहीं लौटे। आठ दिन बाद परिवार को उनका शव नीचे दबा मिला।








सोनू सूद उठायेंगे पढ़ाई का खर्च
आलम की पत्नी के कंधे पर अपनी चार बेटियों की जिम्मेदारी आ गई है। ये पता चलने के बाद सोनू सूद ने पीड़ित परिवार की मदद करने का निर्णय लिया है। वह उनकी बेटियों के पढ़ाई का भी खर्च उठायेंगे।








सोनू सूद ने बोला मदद का हाथ
सोनू सूद ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है। वो इस कठिन समय में आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाए। जिन लोगों की इस त्रासदी की वजह से बर्बादी झेलनी पड़ी है, उन सभी की हर मुमकिन मदद की जाए।