







जनवरी 2021 में फिल्म रिलीज करने की सलमान की प्लानिंग
अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार सलमान खान की राधे को भी जनवरी 2021 में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। सलमान खान की टीम ने इसे लेकर प्लानिंग शुरू की है कि क्या 22 जनवरी को फिल्म रिलीज करना सही होगा? इसी तारीख पर पहले से अश्रय कुमार सूर्यवंशी रिलीज कर सकते हैं।








दिसंबर में फिल्म की तारीख का ऐलान
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राधे की शूटिंग खत्म होने के बाद दिसंबर में इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम पूरा हो जाएगा। दिसंबर में फिल्म बन कर तैयार हो जाएगी। उसी दौरान मेकर्स इसके रिलीज की घोषणा कर सकते हैं।








सलमान खान लेंगे रिलीज की तारीख का फैसला
एक्शन से भरपूर सलमान खान की इस फिल्म का काम केवल 20 दिनों का था। जिसे पूरा कर लिया गया है। तेजी से तीन अलग यूनिट के जरिए कोरोना सावधानी रखते हुए इसका काम पूरा किया गया है। सलमान खान, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री फिल्म की रिलीज पर जल्द फैसला लेंगे। बताया जा रहा है कि जनवरी अंत में राधे रिलीज की जा सकती है।








सूर्यवंशी की यूएसपी राधे को झटका
दूसरी तरफ 26 जनवरी के मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी और धर्मा प्रोडक्शन इसी के करीब रिलीज करेगी। सूर्यवंशी के साथ यूएसपी ये है कि इसमें क्लाइमैक्स के लिए रणवीर सिंह और अजय देवगन का गेस्ट रोल। साथ ही अक्षय और कैटरीना कैफ की जोड़ी। एक्शन रोमांस के साथ देशभक्ति का जज्बा।








रोहित शेट्टी की सुपर कॅाप फिल्म की करोड़ों की कमाई
अपनी सुपर कॅाप फिल्म के साथ रोहित हर बार करोड़ों की कमाई किए हैं। सिंघम में 141 करोड़,सिंघम रिटनर्स भी 141 करोड़ के करीब रही है।बाकी रणवीर सिंह के साथ सिंबा ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया। ऐसे में सूर्यवंशी में जब अक्षय कुमार के साथ आप इसकी करोड़ों की कमाई का अनुमान लगा सकते हैं।








राधे वन मैन आर्मी
दूसरी तरफ सलमान खान की राधे पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म होगी। जिस तरह सलमान खान वांटेड में दिखाई दिए थे, वन मैन आर्मी की तरह। ठीक राधे में भी स्क्रीन पर पूरी तरह से एक्शन और दमदार डायलॅाग का कब्जा होगा








क्लाइमैक्स 3 बड़े विलेन से फाइट
राधे बनकर सलमान एक साथ तीन खलनायकों का पत्ता साफ करते हुए आयेंगे। रणदीप हुड्डा के साथ बिग बॅास फेम गौतम गुलाटी और सिक्किम एक्टर सैंग भी होंगे।राधे एक्शन के लिहाज से वांटेड का बाप होगा। बताया जा रहा है कि इसका क्लाइमैक्स 20 मिनट लंबा है।








एक्शन से सलमान की करोड़ों की कमाई
बीते कुछ सालों से सलमान खान की उन फिल्मों ने जरूर अपना कमाल दिखाया है जो कि एक्शन से लबरेज हो। इसकी शुरुआत वांटेड से हुई जो कि टाइगर जिंदा है तक आकर पहुंची है। ऐसे में राधे वांटेड की कहानी में एक्शन और देशभक्ति का अंदाज दिखाई देगा। देखते हैं ये बाजी कौन जीतता है सलमान या अक्षय?