







शाहरूख – सलमान का साथ
फिल्म में शाहरूख स्पेशल अपीयरेंस में थे और सलमान गेस्ट अपीयरेंस में। और फिल्म को बनाया था लकी अली के पापा महमूद ने। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप थी। हालांकि शाहरूख सलमान एक साथ किसी सीन में नहीं दिखे थे। लेकिन हाल ही में इस फिल्म का ये पोस्टर काफी वायरल हुआ।








ट्यूबलाइट का कैमियो
सलमान खान स्टारर ट्यूबलाइट फ्लॉप हो गई और किसी भी दिमाग वाले इंसान को ज़्यादा पसंद नहीं आई है। लेकिन एक बात सबने लाइन से मानी है और वो ये है कि शाहरूख खान का कैमियो, फिल्म की सारी लाइमलाइट चुरा लेता है।








ज़ीरो की ज़िंदादिली
शाहरूख की फिल्म ज़ीरो के सेट पर सलमान खान अपना कैमियो शूट करने पहुंचे और फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं था। इसके बाद ज़ीरो में दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को कैटरीना और अनुष्का से भी ज़्यादा पसंद आई।








सुलतान से भी उड़ी अफवाहें
सुलतान के सेट पर शाहरूख खान सलमान से मिलने पहुंचे। उस दौरान शाहरूख फैन की शूटिंग कर रहे थे और सलमान सुलतान की। बस दोनों को साथ देखकर लोगों के होश उड़ गए। और खबर यहां तक फैला दी गई कि सुलतान में शाहरूख खान का कैमियो है।








भाई – भाई वाली फोटो
शाहरूख – सलमान की ये पहलवानी वाली तस्वीर तो याद ही होगी। इस तस्वीर को फोटोशॉप करके, दोनों की किस करते हुए तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी।








अर्पिता की शादी
अर्पिता की शादी में शाहरूख का ये मुस्कुराता अंदाज़ और सलमान खान का ये एसआरके वाला पोज़ लोगों को बहुत पसंद आय़ा था।








साईकिल की सवारी
साईकल लाल और माईकल की ये साईकिल की सवारी देखकर फैन्स बेहद खुश हुए थे। खासतौर से इसलिए कि दोनों के साथ थे आर्यन खान।








बिग बॉस के सेट पर
बिग बॉस प्रमोशन के लिए दोनों ने बड़े मज़ेदार प्रोमो शूट किए थे, जिसे देखकर मज़ा ही आ गया था। इसके बाद तो बिग बॉस पर शाहरूख का आना जाना लगा रहा।








दिलवाले का हुआ प्रमोशन
दिलवाले को प्रमोट करने के लिए सलमान की पूरी प्रेम रतन धन पायो टीम शाहरूख के तुझे देखा तो ये जाना सनम पर नाची थी।








प्रेम रतन धन पायो
वहीं शाहरूख खान की दिलवाले टीम ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और सलमान को प्रेम रतन धन पायो पर डांस करता एक वीडियो भेजा।








सुलतान का शाहरूख डायलॉग
सुलतान का वो डायलॉग तो याद होगा – साहरूख खान का मज़ाक ना उड़ाओ। मन्ने बड़ा पसंद से। जब वो लड़की की आंख में आंख डाले है तो अंधी छोरी भी पट जावे है।








यहां से हुई शुरूआत
इन सारे पलों की शुरूआत हुई आप की अदालत से जहां रजत शर्मा – शाहरूख – सलमान और आमिर खान को एक साथ लेकर आए।








साथ में डांस
ये कब की तस्वीर है पता नहीं, लेकिन शाहरूख – सलमान के इस बारात डांस की तसवीर अक्सर ही वायरल रहती है।