







राधे फिल्म का करना पड़ा सालभर इंतजार
पिछले साल ईद पर राधे फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को शिफ्ट कर दिया गया। अब साल 2021 की ईद सलमान खान राधे देखकर फैंस सेलिब्रेट करेंगे।








राधे को ओटीटी पर क्यों नहीं किया गया रिलीज
शुरुआत में राधे फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज किया जाए लेकिन सलमान खान ने राधे को ओटीटी पर रिलीज नहीं किया। उन्होंने ऐसा थिएटर मालिकों की बात मानकर किया।








थिएटर मालिकों ने की थी गुजारिश
देशभर के सिनेमाघरों के मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सलमान खान व फिल्म निर्माता से गुहार लगाई थी कि ओटीटी पर न रिलीज करके राधे को थिएटर में रिलीज किया जाए। ताकि दर्शक एक बार फिर सिनेमाघरों में फिल्म देखने आए।








कोरोना के चलते नुकसान
दरअसल कोरोना के बाद से से थिएटर्स कई महीने के लिए बंद रहे और अब जाकर थिएटर्स खुले भी तो लोग भय के चलते जा नहीं रहे हैं। ऐसे में थिएटर मालिक चाहते हैं कि राधे जैसी फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो दर्शक पहले की तरह अट्रैक्ट हो सकते हैं।