







1 KISS सीन को लेकर सलमान खान ने दिखाया था भंसाली को ठेंगा
बताया गया था कि इंशाअल्लाह फिल्म में आलिया संग दबंग खान का एक किस सीन होना था। जिसे लेकर समलान खान कंफर्टेबल नहीं थे। इस पर सलमान खान ने भंसाली से बात की थी और इस सीन को फिल्म से हटाने के लिए कहा था। लेकिन भंसाली सलमान की बात से सहमत नहीं हुए। इसके बाद क्या था, सलमान खान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया। फिल्म इसके बाद ठंडे बस्ते में चली गई।








आलिया भट्ट संग पहली बार नजर आती सलमान खान की जोड़ी
आलिया भट्ट को लेकर सलमान खान की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आनी थीं। इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान तक हो चुका था। लेकिन कुछ नोकझोंक के चलते फिल्म से सलमान खान ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और फिल्म अधर में ही लटक गई।








खुद सलमान खान ने भंसाली को लेकर क्या कहा
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू भंसाली को लेकर सलमान खान ने तमाम अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा था कि भंसाली उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक्टर ने कहा था, खामोशी फिल्म से पहले से ही भंसाली बहुत करीबी रहे हैं। इसके बाद हम दोनों ने साथ में हम दिल दे चुके सनम भी की। एक बार फिर हम साथ करने वाले थे। लेकिन भंसाली अपनी फिल्म के साथ हमेशा न्याय करते हैं और आगे भी करेंगे। हम दोनों की दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। भंसाली के दिल में भी मेरे लिए आज भी वही जगह है।








ऋतिक रोशन के नाम पर भी चली थी चर्चा
संजय लीला भंसाली को लेकर कहा जाने लगा था कि वह इंशाअल्लाह फिल्म में रणवीर सिंह या फिर ऋतिक रोशन के नाम पर भी विचार कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान भी उनकी पसंदीदा एक्टर की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर था।








आलिया भट्ट और भंसाली
संजय लीला भंसाली का ये प्रोजेक्ट जब ठंडा पड़ गया तो उन्होंने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी का ऐलान किया। आजकल दोनों इस पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भंसाली आलिया के काम से इतना खुश हैं कि वह उनके साथ एक नई कहानी भी डिस्कस कर रहे हैं।