







सलमान खान की राधे vs जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2
साल का सबसे पहला और बिग क्लैश सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच होने वाला है। सलमान और जॉन दोनों अपनी मेगा बजट फिल्में इसी साल ईद पर लेकर आ रहे हैें। सलमान खान की राधे और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 एक साथ मई ईद पर रिलीज होगी। अब दोनों में से कौन बाजी मारेगा, इस पर सबकी नजरें रहेंगी।








अक्षय कुमार की बेल बॉटम vs विन डीजल की फास्ट एंड फ्यूरिस 9
अक्षय कुमार ने एक दिन पहले ही अपनी आने वाली फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट की घोषणा की है। बेल बॉटम और हॉलीवुड स्टार विन डीजल की फास्ट एंड फ्यूरिस 9 एक साथ 28 मई को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार का सीधा मुकाबला हॉलीवुड स्टार से होने जा रहा है।








सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह vs मेजर
हाल में ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह की रिलीज डेट 2 जुलाई को शेड्यूल हुई है। इसी मौके पर महेश बाबू द्वारा प्रोड्यूस फिल्म मेजर भी रिलीज हो रही है।








अजय देवगन vs अजय देवगन
अजय देवगन का मुकाबला अजय देवगन से होने वाला है। जी हां, सुनने में अजीब जरूर लगे लेकिन ये आपको इस साल दशहरा पर देखने को मिलेगा। दरअसल एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और आलिया, अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर दशहरा पर रिलीज हो रही है। वहीं अजय देवगन स्टारर और बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म मैदान भी इसके साथ क्लैश हो रही है।








अक्षय कुमार की पृथ्वीराज vs शाहिद कपूर की जर्सी
यशराज फिल्म्स ने हाल में ही अपनी 5 बिग फिल्मों का सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान किया। इसमें से एक थी अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज। पृथ्वीराज दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज हो रही है वहीं कबीर सिंह फेम शाहिद कपूर भी जर्सी को दिवाली पर लेकर आ रहे हैं। ये भी साल का बिग क्लैश साबित हो सकता है।