News
oi-Prachi Dixit
By Filmibeat Desk
|
मनोज वाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी सीरीज साइलेंस के काम में जुटे हुए हैं। जहां पर सेट पर काम के साथ वह अपने सह कलाकारों और टीम के साथ जमकर मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं। ज़ी5 की आगामी फिल्म ‘साइलेंस… कैन यू हियर इट?’ एक रहस्य रोमांच है, जिसकी घोषणा के बाद से ही दर्शकों को इसकी रिलीज़ का इंतज़ार है।
‘साइलेंस … कैन यू हियर इट’ की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह ‘पावरी’ ट्रेंड पर डांस करते हुए नज़र आ रहे है, जो आजकल इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है।मनोज वाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए बताया है कि कैसे वो भी इस पावरी ट्रेंड का आनंद उठा रहे हैं।
वीडियो में साहिल वैद ट्रेंडी लाइन की नकल कर रहे हैं जिसमें मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई एक विशेष उपस्थिति के साथ पार्टी में शामिल होते हैं और बैकग्राउंड में डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।फिल्म में एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने की कहानी है। जैसे ही वह अपना घर छोड़ने को तैयार होती है, एक दुखद घटना घटती है, जिसके बाद महिला गायब हो जाती है और एक दिन बाद उसकी लाश को ट्रेकर्स द्वारा खोजा जाता है।
जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अबन भरूचा देवहंस द्वारा निर्देशित, फिल्म में मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई और अर्जुन माथुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें साहिल वैद, वकवेर, बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहिला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक भी हैं।साइलेंस … कैन यु हेयर इट?’ का प्रीमियर 26 मार्च 2021 में ज़ी5 पर होगा! चलिए आपको ये पावरी हो रही है वीडियो दिखाते हैं जहां मनोज वाजपेयी का अंदाज एक दम निराला है।