







सीबीआई की रिपोर्ट
अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि उन्होने ऐसा क्यों किया था। कई तरह की बातें सामने आई लेकिन सीबीआई की रिपोर्ट की मानें तो उन्होने खुदकुशी की है जिसकी वजह सामने नहीं आई।








लाखों लोग दुखी थे
अभिनेता की मौत की खबर पर लाखों लोग दुखी थे और अंतिम संस्कार पर श्रद्धा कपूर, कृति सैनन, जैकी भगनानी, रणवीर शौरी, मुकेश छाबड़ा, विवेक ओबेरॉय, उदित नारायण समेत कई सितारे शामिल थे।








दिल बेचारा
सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार फिल्म दिल बेचारा में नजर आए थे और ये फिल्म उनके देहांत के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।








संजना साँघी
इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री संजना साँघी नजर आईं थीं और दोनों कलाकारों ने कमाल का परफॉर्म किया था।