







780 करोड़ कलेक्शन
पहली तिमाही में बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन 780 करोड़ के लगभग पहुंच पाया। यदि ‘बागी- 3’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ थोड़े और समय के लिए मल्टीप्लेक्स में चलतीं तो हो सकता है कि आंकड़ा 800 करोड़ को पार कर देता।








सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज
वहीं, इस साल अप्रैल से सितंबर तक सिनेमाहॉल्स एकदम बंद रहे, जो कि कमाई का मुख्य समय होता है। ईद और दशहरा जैसी कई बड़े त्योहार इस बीच आते हैं, जब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है।
इसके अलावा बचे महीनों में ‘सूरज पे मंगल भारी’ और ’83’ के अलावा किसी भी बड़ी फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद नहीं है।








2019 में 4400 करोड़ की आय
2019 से तुलना की जाए तो यह साल बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। पिछले साल में केवल हिंदी फिल्मों की रिलीज से फिल्म इंडस्ट्री को 4400 करोड़ की आय हुई थी। इनमें कई फिल्में थीं जो 100 करोड़ से लेकर 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थीं। इनमें ‘वॉर’, ‘केसरी’, ‘टोटल धमाल’, ‘छिछोरे’, ‘दबंग- 3’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘गली बॉय’ और ‘बाला’ जैसी फिल्में शामिल थीं।








अक्षय कुमार का कमाल
2019 में अकेले सिर्फ अक्षय कुमार ने ही चार सुपरहिट फिल्में दे दी थीं। जहां केसरी ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं, हाउसफुल 4, मिशन मंगल और गुड न्यूड 200 करोड़ क्लब में शामिल रही थी।








2020 बॉक्स ऑफिस
साल 2016 में बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 3,000 करोड़ की थी, साल 2017 में 3,200 करोड़, साल 2018 में 3,600 करोड़ और साल 2019 में 4,400 करोड़ की कमाई हुई थी। लिहाजा, उम्मीद थी कि साल 2020 में बॉलीवुड का कारोबार 4,500 करोड़ के आंकड़े को पार कर देगा लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
इस साल किसी तरह बॉक्स ऑफिस आंकड़ा 1000 करोड़ तक की भी पहुंच जाए तो शायद बड़ी बात होगी।