







फिल्म की लंबाई
बताया गया है कि मधु मेंटना ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज करने की सोच रहे हैं। रामायण एक बहुत बड़ा महाकाव्य है जिसे 3 घंटे की फिल्म में समेट पाना आसान नहीं। फिल्म की लंबाई बाधा ना बने, इसीलिए इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा।








अलग अलग भाषाओं में रिलीज
फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी। जिसका निर्देशन नितेश तिवारी और रवि उद्वेवर करेंगे।








ग्लोबल ऑडियंस को ध्यान में रखा जाएगा
प्रोड्यूसर अल्लु अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए कहा कि वो इसे इसे ग्लोबल ऑडियंस को देखते हुए बनाना चाहते हैं। नितेश तिवारी ने बताया कि श्रीधर राघवन इस फिल्म की पटकथा लिख रहे हैं। जब ये सभी कुछ तैयार हो जाएगा तब हम बाकी चीजों पर ध्यान दे पाएंगे।








बैक टू बैक पौराणिक फिल्में
सिर्फ रामायण ही नहीं, बल्कि इन दिनों पौराणिक कथाओं पर फिल्म बनाना ट्रेंड में आ चुका है।
डायरेक्टर ओम राउत आदिपुरुष नाम से फिल्म बना रहे हैं जिसमें प्रभास भगवान राम का किरदार निभाएंगे। जबकि सैफ अली खान बनेंगे लंकेश। इसके अलावा आ रही विकी कौशल की अश्वथामा। अक्षय कुमार की राम सेतु, कंगना रनौत की अपराजिता अयोध्या.. वहीं, महाभारत पर बिग बजट फिल्म बनने की अफवाह है।








राम के किरदार पर ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उन्हें रामायण के लिए अप्रोच किया जा रहा है। लेकिन जब उनके इस बाबत सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, रामायण का हर एक किरदार कमाल का है लेकिन राम का किरदार बहुत ही दिलचस्प है। अगर कोई राम के किरदार को थोड़ा सा ग्रे शेड देता तो वो इस इसे बहुत ही कमाल के तरीके से पेश कर सकता है।








लंबी चौड़ी स्टारकास्ट
बहरहाल, इस फिल्म को तैयार होने में फिलहाल लंबा समय लगने वाला है। जाहिर है यदि फिल्म फाइनल हो जाती है.. तो इसकी स्टारकास्ट काफी लंबी चौड़ी होगी। ना सिर्फ राम- सीता.. बल्कि पचासों अहम किरदार होंगे। लिहाजा, देखना दिलचस्प होगा कि निर्माता इस फिल्म की घोषणा कब तक करते हैं।