







करियर की शुरुआत
शहनाज गिल ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में म्यूजिक वीडियो से किया। वह शिव दी किताब में गुरुविंदर बरारा संग नजर आईं।








फिल्म डेब्यू
इसके बाद वह पंजाबी फिल्म सत श्री अकाल इंग्लैंड फिल्म में दिखी। ये उनकी पहली फिल्म थी जो कि साल 2019 में रिलीज हुई।








बिग बॉस से मिली पहचान
शहनाज गिल को पहचान बिग बॉस 13 से मिली। वह इस शो में सेकेंट रनरअप रहीं और जीत सिद्धार्थ शुक्ला ने दर्ज की। दोनों आज भी अक्सर साथ नजर आते हैं।








शोना शोना तू
टोनी कक्कर के गाने में हाल में ही शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शोना मेरा शोना तू गाने में नजर आईं। ये गाना खूब पॉपुलर हुआ।








रियालटी शो
बिग बॉस के तुरंत बाद शहनाज गिल मुझसे शादी करोगी जैसे रियालिटी शो में नजर आईं। लेकिन ये शो ज्यादा चल नहीं पाया।