







बॉलीवुड में ऐसे मिली पहचान
जॉन अब्रहाम की फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर सॉन्ग के बाद तो नोरा ने हर आइटम गर्ल को पीछे छोड़ दिया। इस गाने ने बहुत लोकप्रियता हासिल की। फिर तो उनके पास ऑफर की झड़ी लग गई।








साकी साकी
साल 2019 में नेहा कक्कड़ की आवाज में एक बार फिर साकी साकी गाना रिलीज हुआ। जिसमें नोरा फतेही ने गर्दा ही उड़ा दिया। बटला हाउस का ये आइटम सॉन्ग काफी पॉपुलर साबित हुआ था।








हाय गर्मी
स्ट्रीट डांसर 3 डी का हाय गर्मी गाने में नोरा फतेही का बोल्ड डांस देखने को मिला। ये गाना भी हिट साबित हुआ।








सेड सॉन्ग से भी छाई
विक्की कौशल संग वह पछताओगे सॉन्ग में साल 2019 मे नजर आईं। ये गाना भी हिट हुआ और नोरा लगातार सफलता के रथ पर सवार दिखीं।








नाच मेरी रानी
गुरु रंधावा का ये गाना काफी सुपरहिट साबित हुआ। जिसमें नोरा फतेही ने गजब की अदाओं से फैंस को अट्रैक्ट किया।








लेटेस्ट सॉन्ग
हाल में ही नोरा फतेही का छोड़ देंगे गाना रिलीज हुआ है। जिसमें उन्होंने धमाकेदार डांस किया और फैंस को इंप्रेस कर दिया है। गाने ने रिलीज होने के चंद घंटों के भीतर करोड़ों व्यूज हासिल किए।