







करीना को मिली ढेर सारी शुभकामनाएं
करीना कपूर की इस गुड न्यूज के सामने आने के बाद सभी लोगों ने उन्हें बधाईयां दी। करिश्मा कपूर ने तो एक फोटो भी शेयर की थी। जिसमें रणधीर कपूर की गोद में करीना कपूर नजर आ रही थीं।








बॉलीवुड सितारों ने भी करीना और सैफ को शुभकामनाएं भेजी
इसके अलावा विवेक ओबोरॉय से लेकर नीतू कपूर, अमृता अरोड़ा, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड सितारों ने भी करीना और सैफ को शुभकामनाएं भेजी थीं।








सैफ ने प्रेस स्टेटमेंट में क्या कहा था
सैफ अली खान ने बेटे के जन्म के बाद एक प्रेस स्टेटमेंट जारी की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि हमारे घर बेबी बॉय आया है। करीना और बेटा दोनोंसुरक्षित हैं, स्वस्थ्य हैं। इसके साथ ही सैफ ने तमाम फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा था।








करीना कपूर के बेटे के नाम पर चर्चा
करीना कपूर के पहले बेटे तैमूर के नाम पर भी काफी विवाद हुआ था जब कुछ लोगों ने करीना का समर्थन करते हुए ट्रोलर्स को लताड़ लगाई थी। ऐसे ही करीना के दूसरे बेटे का क्या नाम होगा, इसपर फैंस की नजरें हैं।








करीना के बेटे के नाम को लेकर ट्रोलर्स ने किए भद्दे पोस्ट
सोशल मीडिया पर करीना के दूसरी बार मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर करीना ट्रेंड होने लगी थीं। जिस पर कुछ ट्रोलर्स ने भद्दे कमेंट किए थे। उन्होंने कहा था कि पिछली बार तैमूर नाम रखा था इस बार औरंगजेब रख दो। इन ट्रोलर्स को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कसकर सुनाया भी था।