







अदीरा की झलक
रानी मुखर्जी अपनी बेटी अदीरा के साथ इस पार्टी में पहुंची। रानी मुखर्जी, अदीरा को कैमरे से बिल्कुल दूर रखती हैं।








एकता कपूर – रवि
एकता कपूर और करण जौहर काफी अच्छे दोस्त हैं। पार्टी में एकता अपने बेटे रवि के साथ पहुंची।








अबराम और गौरी
अबराम खान भी अपनी सुपरमॉम गौरी खान के साथ इस बर्थ डे पार्टी में पहुंचे।








तुषार कपूर
तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ पार्टी में दिखाई दिए।








नताशा पूनावाला
करण की खास दोस्त नताशा पूनावाला पार्टी में अपने बेटे के साथ पहुंची।








नेहा धूपिया
नेहा धूपिया अपनी बेटी मेहर धूपिया बेदी के साथ पार्टी में पहुंची।








सबके फेवरिट तैमूर
मीडिया के फेवरिट तैमूर, अपनी मां करीना कपूर खान के साथ पहुंचे।








Ready To Pop
पार्टी से करण ने करीना के साथ ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – पॉप और पॉप करने को तैयार। करीना कपूर की डिलीवरी फरवरी में होनी है।








बेहद क्यूट बच्चे
करण जौहर के बच्चे यश और रूही बेहद क्यूट हैं और उन्होंने पूरे लॉकडाउन करण जौहर के साथ मस्ती की और फैन्स को इंटरटेन किया।








Lockdown With Johars
लॉकडाउन के दौरान करण जौहर के बच्चे अपने पापा के साथ LockDown With Johars नाम के वीडियो शेयर करते थे जो बेहद प्यारे थे। यश और रूही ने अपने जन्मदिन पर भी करण जौहर के साथ काफी मस्ती की।