







बेहद खास दोस्त अदिति
दीया मिर्ज़ा और अदिति राव हैदरी बेहद करीबी दोस्त हैं और दोनों को अकसर ही कैमरों में कैद कर लिया जाता है।








जूता चुराई की रस्म
ऐसे में अदिति के हाथों में जूता देखकर सबको यही लगा कि अदिति ने आखिरकार जीजा जी के जूते चुरा ही लिए हैं और अब वैभव को मोटी रकम देकर अपने जूते छुड़वाने पड़ेंगे।








कैमरों में कैद अदिति
अदिति राव हैदरी शादी के चुनिंदा मेहमानों में से थीं और वो वक्त से पहले ही जश्न पर पहुंच चुकी थीं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अदिति और दीया कितनी करीबी दोस्त हैं।








वेन्यू पर अदिति और दीया
शादी के वेन्यू पर कैमरों ने अदिति और दीया मिर्ज़ा को बात करते हुए भी कैद किया।








चुराई नहीं छिपाई
लेकिन मामला तब पलट गया जब ये पता चला कि अदिति राव हैदरी दरअसल, दूल्हे की टीम में शामिल हैं। उन्होंने जूता चुराई नहीं जूता छिपाई की रस्म अदा की।








पहले ही छिपा दिए जूते
अदिति ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात का खुलासा करते हुए लिखा कि वो हमेशा वैभव की टीम में ही रहेंगी। दरअसल, उन्होंने जूते चोरी होने से पहले ही छिपा दिए थे।








दुलहन से नज़रें ना हटें
भई सच में दुलहन इतनी प्यारी हो तो किसकी नज़र दुल्हन से हटेगी। दीया मिर्ज़ा ने अपनी शादी के लिए बेहद सादा और सिंपल जोड़ा चुना।








मीडिया को दी मिठाई
शादी के बाद दीया मिर्ज़ा ने खुद बाहर आकर मीडिया की बधाई स्वीकार की और उन्हें मिठाईयां खिलाईं।